बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। RCB के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जमाया। गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने भी इस आईपीएल में अपना लगातार दूसरा शतक ठोका और RCB को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने अंतिम चार में जगह बना ली है।
मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 67 रन जोड़े लेकिन फाफ डू प्लेसी 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तूफानी शॉट खेले लेकिन राशिद खान ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया। एक छोर पर विराट कोहली खड़े रहे और अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने अनुज रावत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े, जिसमें अनुज रावत ने 15 गेंदों पर 23 रन नाबाद बनाये, तो विराट कोहली 61 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 6 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की नाबाद पारी, खेली जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
बैंगलोर के मैदान पर 198 रनों का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण जरुर था लेकिन नामुमकिन नहीं था। गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 12 रनों पर आउट हुए, तो उसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर के बीच 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। विजय शंकर ने 53 रनों की पारी खेली लेकिन फिर गुजरात ने भी लगातार विकेट गंवा दिए लेकिन एक छोर पर गिल खड़े रहे और 19.1 ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ अपना इस सीजन का लगातार दूसरा शतक पूरा कर लिया। शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 104 नाबाद रन बनाये जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
आईपीएल 2023 में अंतिम चार में गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस ने जगह बना ली है। पहला क्वालीफ़ायर गुजरात और चेन्नई के बीच होगा तो एलिमिनेटर मुंबई और लखनऊ के बीच में खेला जायेगा। यह दोनों मैच चेन्नई के मैदान पर आयोजित होंगे।