बेंगलुरु में खेले गए IPL 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता नाइटराइडर्स को जेसन रॉय ने एन जगदीशन के साथ मिलकर तेज शुरुआत दिलाई। केकेआर ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए। टीम को पहला झटका 10वें ओवर में 83 के स्कोर पर लगा और जगदीशन 29 गेंदों में 27 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। रॉय ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। यहां से वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान राणा ज्यादा आक्रामक नजर आये। केकेआर ने 16 ओवर में 150 रन पूरे किये। राणा 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हुए। इस दौरान उन्होंने केकेआर के लिए 100 छक्के भी पूरे किये। इसी ओवर में अय्यर भी 31 के निजी स्कोर पर वानिन्दु हसारंगा का शिकार बने। आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में नाबाद 18 और डेविड वीजे ने 3 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर टीम को 200 के स्कोर तक पहुँचाया। आरसीबी के लिए वानिन्दु हसारंगा और वी विजयकुमार ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने तेज शुरूआती दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 2.2 ओवर में 31 रन जोड़े। डू प्लेसी 7 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजी में ऊपर भेजे गए शाहबाज अहमद फ्लॉप रहे और 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कोहली को महिपाल लोमरोर का साथ मिला और दोनों ने तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। लोमरोर 18 गेंदों में 34 रन बनाकर 113 के स्कोर पर आउट हुए। कोहली अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक 22 और सुयश प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी को मध्यक्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम मैच हार गई। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिए।