IPL 2023 - आंद्रे रसेल के खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

आंद्रे रसेल को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया (Photo Credit - IPLT20)
आंद्रे रसेल को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 (IPL) के 36वें मैच के दौरान आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। केकेआर के लिए जेसन रॉय, कप्तान नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने जबरदस्त पारियां खेलीं। जेसन रॉय ने केकेआर के लिए 29 गेंद पर 56, वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद पर 31, कप्तान नितीश राणा ने 21 गेंद पर 48 और रिंकू सिंह ने 10 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 44 रन दे दिए।

केकेआर की बल्लेबाजी के बाद रिंकू सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन और आंद्रे रसेल के खराब फॉर्म को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाआएं आईं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

आंद्रे रसेल के एक और खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

2019 के उस मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने हर एक बार आंद्रे रसेल के ऊपर डॉमिनेट किया है।
Siraj has dominated Russell everytime after that 2019 match 💪 https://t.co/5RDKvWcPA5
आंद्रे रसेल ने चिन्नास्वामी जैसे ग्राउंड में भी दो गेंद पर सिर्फ एक रन ही बनाया।
They said-"Give me freedom, give me fire,Give me Chinnaswamy or I'll retire"Really??My boy NBDC boy Russell performed at Chinnaswamy, scored gorgeous 1 runs off 2 balls at Chinnaswamy❤️‍🔥😎 #RCBvKKR https://t.co/nUB2znkeKT
इस साल आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल के आंकड़े कुछ इस तरह से रहे हैं। हम उनको अपनी जेब में रखते हैं।
Russell against RCB this season0(1) 1(2) We keep him in our pocket 💉 https://t.co/lEy5uys5QR
सिराज ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने काफी जबरदस्त यॉर्कर गेंद डाली।
Siraj cleans up Russell. What a ball, What a yorker, What a ball.
2018 Siraj 1'st ball to Russell - Out2023Siraj's 1st ball to Russell - 0utBoth at Chinnaswamy
मेरे हिसाब से 2021 से ही सिराज के खिलाफ आंद्रे रसेल को दिक्कतें आ रही हैं।
I guess Andre Russell has struggled against Siraj since 2021.#RCBvsKKR https://t.co/qdxObmvrsf
मोहम्मद सिराज ने काफी परफेक्ट यॉर्कर गेंद डाली।
अगर आंद्रे रसेल आरसीबी के खिलाफ दोनों मैचों में रन नहीं बना पाए और वो भी बैटिंग पिच पर तो उनकी बल्लेबाजी में कुछ तो बड़ा इश्यू है।
If Russell ain't smashing RCB in both the games that too in 2 batting paradise, there is some big issue with his batting
जो लोग आंद्रे रसेल की तुलना किरोन पोलार्ड से करते हैं उन्हें तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए। रसेल पूरे सीजन में केवल एक ही अच्छी पारी खेलते हैं।
People who compared Kieron Pollard with Andre Russell should apologise immediately. This guy just plays one innings in whole season.
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
Best bowler of IPL 2023?No worries, he is RINKU SINGH!!! https://t.co/SvOUcFYmpy

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment