कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 (IPL) के 36वें मैच के दौरान आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। केकेआर के लिए जेसन रॉय, कप्तान नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने जबरदस्त पारियां खेलीं। जेसन रॉय ने केकेआर के लिए 29 गेंद पर 56, वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद पर 31, कप्तान नितीश राणा ने 21 गेंद पर 48 और रिंकू सिंह ने 10 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 44 रन दे दिए।
केकेआर की बल्लेबाजी के बाद रिंकू सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन और आंद्रे रसेल के खराब फॉर्म को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाआएं आईं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
आंद्रे रसेल के एक और खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
2019 के उस मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने हर एक बार आंद्रे रसेल के ऊपर डॉमिनेट किया है।
आंद्रे रसेल ने चिन्नास्वामी जैसे ग्राउंड में भी दो गेंद पर सिर्फ एक रन ही बनाया।
इस साल आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल के आंकड़े कुछ इस तरह से रहे हैं। हम उनको अपनी जेब में रखते हैं।
सिराज ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने काफी जबरदस्त यॉर्कर गेंद डाली।
मेरे हिसाब से 2021 से ही सिराज के खिलाफ आंद्रे रसेल को दिक्कतें आ रही हैं।
मोहम्मद सिराज ने काफी परफेक्ट यॉर्कर गेंद डाली।
अगर आंद्रे रसेल आरसीबी के खिलाफ दोनों मैचों में रन नहीं बना पाए और वो भी बैटिंग पिच पर तो उनकी बल्लेबाजी में कुछ तो बड़ा इश्यू है।
जो लोग आंद्रे रसेल की तुलना किरोन पोलार्ड से करते हैं उन्हें तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए। रसेल पूरे सीजन में केवल एक ही अच्छी पारी खेलते हैं।
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
Edited by सावन गुप्ता