बेंगलुरु में खेले गए IPL 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 172/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस को तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इशान 10 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। कैमरन ग्रीन डेब्यू मुकाबले में फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा ने निराश किया और एक जीवनदान मिलने के बावजूद सिर्फ 1 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव का ख़राब फॉर्म यहाँ भी जारी रहा और वह 15 रन बनाकर नौवें ओवर में 48 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने स्कोर को 98 तक पहुँचाया। वढेरा ने कुछ बड़े शॉट खेले और इसी प्रयास में 21 रन बनाकर कैच आउट हुए। टिम डेविड कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन ही आये। इन सब के बीच तिलक एक छोर पर अपने ही अंदाज में रन बना रहे थे और वह 46 गेंदों में 84 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह मुंबई इंडियंस ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। फाफ ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट भी अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इस जोड़ी ने 148 रन जोड़े। फाफ को 73 के निजी स्कोर पर आउट कर अरशद खान ने मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई। दिनेश कार्तिक कुछ नहीं कर पाए और डक बनाकर आईपीएल में कैमरन ग्रीन का पहला विकेट बने। विराट ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। वह आईपीएल में 50 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उनकी पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 3 गेंदों में दो छक्के लगाकर नाबाद 12 रन बनाये।