IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहले बल्लेबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को किया ड्रॉप

RCB के कप्तान विराट कोहली और RR के कप्तान राजस्थान रॉयल्स
RCB के कप्तान विराट कोहली और RR के कप्तान राजस्थान रॉयल्स

IPL 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच बेंगलुरु में खेला जाना है। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी चुनी है। कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। परिस्थितियों और दोनों टीमों को देखते हुए गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। ड्रेसिंग रूम सरल, ईमानदार है और हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसका सम्मान करने की जरूरत है। हम उसी प्लेइंग XI से शुरुआत कर रहे हैं, बाद में किसी को शामिल कर सकते हैं।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह चुनना काफी आसान था, हम पहले बल्लेबाजी करते। यह विकेट सूखा लग रहा है और बाद में और सूखा हो सकता है। मैंने संजू से ऐसा नहीं कहा, लेकिन मैं पहले बल्लेबाजी करके बहुत खुश हूं। हम दोनों को वही करना चाहिए जो हम चाहते थे। उन्होंने बताया कि मुझे कुछ मैचों में कप्तानी करनी पड़ सकती है, ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी मुझे आदत नहीं है। इसलिए फाफ जो कुछ भी कर रहे हैं, मैं उसे जारी रखने के लिए तैयार हूं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एक बदलाव है। वेन पार्नेल की जगह डेविड विली को शामिल किया गया है।

IPL 2023 के 32वें मुकाबले के लिए दोनों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, वी विजयकुमार

Quick Links

Edited by Prashant Kumar