IPL 2023, RR vs SRH: 52वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम 

राजस्थान रॉयल्स के पास घरेलू फैन्स का फायदा होगा
राजस्थान रॉयल्स के पास घरेलू फैन्स का फायदा होगा

राजस्थान रॉयल्स (RR) इस सीजन का अपना एक और मैच रविवार की शाम को जयपुर में खेलेगी। सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम होगी। रॉयल्स की टीम ने शुरुआत में काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। बाद में प्रदर्शन थोड़ा गिरा है लेकिन इस टीम की क्षमता पर किसी को शक नहीं होना चाहिए। राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग लाइन अप काफी शानदार रही है। गेंदबाज भी फॉर्म में हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन फीका रहा है और यह टीम प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। तालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैदराबाद की टीम में कप्तान से लेकर खिलाड़ियों तक बदलाव का असर नहीं दिखा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है। रॉयल्स का प्रयास रहेगा कि अंक तालिका में अंकों की संख्या 12 करते हुए स्थिति को मजबूत किया जाए। घरेलू फैन्स का एडवांटेज भी राजस्थान के पास रहेगा।

संभावित एकादश

Rajasthan Royals

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Sunrisers Hyderabad

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन

पिच और मौसम की जानकारी

जयपुर में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी। हालांकि सेट होने के बाद बल्लेबाज अपना धमाकेदार खेल दिखा सकते हैं। 170 का स्कोर इस पिच पर चुनौतीपूर्ण होगा। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। बड़ी बाउंड्री होने के कारण स्पिनरों की भूमिका भी अहम रहने वाली है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। टॉस का समय 7 बजे है। टीवी पर यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल में जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन