बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए आईपीएल (IPL 2023) 2023 का 22वां मुकाबला बेहद खास रहा। दो सालों के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन का आईपीएल डेब्यू हुआ। इस मुकाबले में अर्जुन ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। अर्जुन ने दो ओवर किये और अपनी स्विंग गेंदबाजी के जरिये कई मौकों पर बल्लेबाजों को चकमा देने भी कामयाब रहे। हालाँकि, अपने पहले मैच में उनके हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी।
आईपीएल डेब्यू करने पर तमाम क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ी अर्जुन के साथ-साथ सचिन को भी इसके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। अभिषेक ने बाप-बेटे की जोड़ी को बधाई देने के लिए एक खास ट्वीट किया।
बॉलीवुड अभिनेता ने लिखा, "अच्छा खेले मुंबई इंडियंस। MI लाइन-अप में एक तेंदुलकर को वापस देखना बहुत अच्छा लगा। बधाई हो अर्जुन तेंदुलकर आपको डेब्यू पर। सचिन तेंदुलकर आपको बहुत गर्व होना चाहिए।
इसके जवाब में सचिन ने लिखा, " धन्यवाद, अभिषेक और इस बार एक तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के बजाय गेंदबाजी की शुरुआत की। जब हम अपनी बिल्डिंग के नीचे खेलते थे तो शायद आप उसकी गेंदबाजी का सामना करने वाले पहले व्यक्ति थे।"
SRH के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर को मिली प्लेइंग XI में जगह
गौरतबल है कि केकेआर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अर्जुन ने दो ओवरों में 17 रन खर्च किये थे और कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में कई पूर्व दिग्गजों ने कयास लगाए थे कि अर्जुन को हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग XI में मौका नहीं मिलेगा, लेकिन SRH के खिलाफ खेले जा रहे आज के मैच में भी वह खेल रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि हैदराबाद के विरुद्ध अर्जुन का प्रदर्शन कैसा रहता है।