IPL 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने होम ग्राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स से अंतिम गेंद पर 1 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था और विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालाँकि, उस मुकाबले में कोहली की पारी के दौरान इंग्लिश कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के साइमन डूल ने दिग्गज बल्लेबाज की अर्धशतक के नजदीक जाकर धीमा खेलने के लिए आलोचना की थी। डूल की बातों पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें फटकार भी लगाई।
विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि साइमन डूल का मानना है कि 42 से 50 रन तक पहुंचने के लिए विराट कोहली ने 10 गेंद खेल ली और इससे पता चलता है कि वो अपने अर्धशतक के लिए खेल रहे थे। कोहली ने 42 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 25 गेंदें खेली थीं और लखनऊ के तेज गेंदबाजों पर अटैक किया था। हालांकि पावरप्ले के बाद कोहली क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए और उन्हें अर्धशतक तक पहुँचने के लिए 10 गेंदें लग गईं।
इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें संस्करण के दौरान डूल ने बाबर आजम को लेकर भी कुछ ऐसी ही बातें कही थी।
विराट कोहली आरसीबी में अपने स्थान के लिए नहीं खेल रहे - सलमान बट
अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने साइमन डूल की बातों पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि कोहली ने काफी कुछ हासिल कर लिया और अब उन्हें किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,
अगर उन्होंने ध्यान से मैच देखा होता तो वह इस बात पर गौर करते कि कोहली ने बिश्नोई को तीन-चार बार मारने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए। यह खेल का हिस्सा है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक हैं। उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। वह आरसीबी टीम में जगह बनाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं। क्या उन्हें 50 रन बनाने या दुनिया को यह दिखाने की इतनी जरूरत है कि वह एक और अर्धशतक बनाकर दुनिया के लिए अच्छा है? यह बकवास है। यह पूरी तरह बकवास है। वह इस तरह बोलकर क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं? उन्होंने क्रिकेट खेला है, लेकिन वह एक गेंदबाज थे।
सलमान बट ने यह भी कहा कि आप विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन जैसे स्थापित खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठा सकते। ये सभी स्लॉग करने में माहिर न हों लेकिन इन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने विकेट को वैल्यू दी है और इसी वजह से निरंतरता के साथ रन बनाये हैं।