IPL 2023 - सैम करन और शिखर धवन एक जैसे हैं...कप्तानी को लेकर विस्फोटक बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
सैम करन को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
सैम करन को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अनुपस्थिति में पिछले कुछ मैचों से युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सैम करन की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सैम करन एक ऐसे कप्तान हैं जिनसे बात करना काफी आसान होता है।

पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। आखिर के 5 ओवरों में टीम ने 100 के करीब रन बना दिए। यही वजह रही कि वो इतने बड़े टार्गेट तक पहुंचने में सफल रहे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 6 विकेट पर 201 रन ही बना पाए। अर्शदीप सिंह की आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

सैम करन का एट्टीट्यूड शिखर धवन जैसा ही है - जितेश शर्मा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जितेश शर्मा ने सैम करन की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "सैम करन एक ऐसे कप्तान हैं जो दूसरों के सुझाव लेना पसंद करते हैं और उनसे मैदान में बात करना काफी आसान होता है। वो कभी भी दबाव महसूस नहीं करते हैं और उन्हें पता है कि वो क्या करने जा रहे हैं और क्या चीज उनके लिए सही है। शिखर धवन भी इसी तरह के इंसान हैं और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने सैम करन को कप्तान बनाने का फैसला किया। सैम करन का एट्टीट्यूड शिखर धवन जैसा ही है।"

आपको बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने भी सैम करन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि सैम करन आईपीएल जैसी बड़ी लीग में कप्तानी के दबाव में नहीं आए।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now