पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक बड़ा सवाल उठाया। सैम करन के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स जब गेंदबाजी कर रही थी तब उन्हें आखिर में गेंद बदलने की इजाजत दी गई थी लेकिन हमें ऐसा करने को नहीं मिला।
सैम करन के लिए ये मुकाबला उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 44 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। हालांकि आखिरी ओवर में उन्होंने जरुर 16 रन डिफेंड किए और टीम को जीत दिलाई।
गीली गेंद के साथ यॉर्कर डालना काफी मुश्किल होता है - सैम करन
मैच के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने यॉर्कर गेंद डालने पर जोर दिया और साथ ही ये भी कहा कि उन्हें गेंद बदलने की इजाजत नहीं मिली। सैम करन ने कहा,
इस तरह की परिस्थितियां करो या मरो वाली होती हैं। अगर आप यॉर्कर डाल सकते हैं तो फिर वही करना चाहिए। किसी दिन ये काम करेगा और किसी दिन नहीं करेगा। राजस्थान रॉयल्स ने आखिर में आकर अपनी गेंद चेंज की थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि हम मुकाबला जीत गए और ये ज्यादा अहम है। गीली गेंद के साथ गेंदबाजी काफी मुश्किल हो जाती है। सीम को पकड़ने में दिक्कत होती है और क्रॉस सीम के साथ यॉर्कर डालना काफी मुश्किल काम है।
आपको बता दें कि गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 197/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 192/7 का ही स्कोर बना पाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरण सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स की इस सीजन ये लगातार दूसरी जीत है।