राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैच के दौरान टार्गेट का पीछा करते हुए उन्हें कुछ नहीं करना था। वो बस सिंगल लेकर जायसवाल को स्ट्राइक दे देते थे और उनकी पारी का लुत्फ उठाते थे।
यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 47 गेंद पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 98 रन बनाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में ही अर्धशतक बनाकर केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद से प्रहार करना शुरू किया और नितीश राणा द्वारा डाले गए पहले ही ओवर में 26 रन बना दिए और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वहीं कप्तान संजू सैमसन की अगर बात करें तो उन्होंने भी सिर्फ 29 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। यही वजह रही कि राजस्थान रॉयल्स ने 150 रनों के टार्गेट को सिर्फ 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
यशस्वी जायसवाल को पावरप्ले में बल्लेबाजी पसंद है - संजू सैमसन
मैच के बाद कप्तान सैमसन ने यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे आज कुछ करना ही नहीं था। बस मुझे उन्हें स्ट्राइक देनी थी और उनकी बल्लेबाजी देखनी थी। हम सब अब इसके आदी हो चुके हैं। गेंदबाजों को भी पता है कि यशस्वी जायसवाल पावरप्ले में किस तरह से खेलते हैं। उन्हें पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में मजा आता है। हमारे लिए अब हर मैच और हर ओवर अहम है। जोस बटलर जैसा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए अपना विकेट कुर्बान कर देता है और आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम का माहौल कैसा है।