लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले के बाद जो बवाल हुआ उसको लेकर अभी तक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर शेन वॉटसन ने भी इस पूरे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जब तक मैच चल रहा है, तब तक ही सिर्फ राइवलरी रखनी चाहिए और उसके बाद माहौल शांत हो जाना चाहिए। उन्होंने लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि वो तो खेल भी नहीं रहे थे।
दरसअल लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच जब मुकाबला खत्म हुआ तो फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आपस में काफी बहस हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच पहले कुछ हुआ और इसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें आ गए। गंभीर और कोहली के बीच काफी बहस हुई। इससे पहले भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में झड़प देखने को मिल चुकी है और फैंस आज तक उस वाकए को नहीं भूले हैं। अब एक और वाकया हो गया है।
मैच खत्म होने के बाद इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए - शेन वॉटसन
वहीं शेन वॉटसन के मुताबिक मैच खत्म होने के बाद इस तरह के झगड़े नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा "मैदान में प्रतिस्पर्धी होना अच्छी बात है। मैं इसका सपोर्ट करता हूं। यहीं पर लोगों का बेस्ट निकलकर आता है। इससे उनका फोकस बढ़ता है। हालांकि जब मैच खत्म हो जाए तो फिर उन चीजों को वहीं पर छोड़ देना चाहिए। मैदान में आप उलझ सकते हैं क्योंकि आप जीतने की कोशिश कर रहे हैं और अपना बेस्ट देना चाहते हैं। एक बार जब गेम खत्म हो जाए तो फिर चीजें वहीं खत्म हो जानी चाहिए। विराट और गंभीर के बीच जो कुछ हुआ कोई उसे नहीं देखना चाहता है। गौतम गंभीर तो खेल भी नहीं रहे थे।"