कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक उन्हें खुद नहीं पता कि ये पारी कैसे आयी लेकिन नेट्स में बल्लेबाजी की जमकर प्रैक्टिस की जाती है।
कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान में खेले गए IPL 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त ऑलराउंड (68 रन, 1/15) प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि एक समय सिर्फ 89 रन पर 5 विकेट गंवाकर केकेआर मुश्किल में थी लेकिन यहां से शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। शार्दुल ने 20 गेंदों में सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए।
नेट्स में हम बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हैं - शार्दुल ठाकुर
मैच खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर से उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मुझे तो पता तक नहीं है कि ये पारी कैसे आई लेकिन अगर उस वक्त के स्कोरकार्ड को देखें तो सबको लग रहा था कि हम मुश्किल में हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके लिए आपको स्किल की भी जरूरत होती है और हम नेट्स में इसकी प्रैक्टिस करते हैं। हम नेट में स्लॉग करते हैं। कोचिंग स्टाफ थ्रोडाउन कराता है और इससे हमें रेंज हिटिंग का मौका मिलता है। इसके अलावा पिचें भी बल्लेबाजों को सूट करती हैं।