दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलक का मानना है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी नहीं होती, तो फिर पंजाब किंग्स (PBKS) को संघर्ष करना पड़ सकता है।
नियमित कप्तान शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे। कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने जानकारी दी थी कि शिखर को चोट लगी है और इसी वजह से वह नहीं खेल रहे। हालाँकि, उस मुकाबले में टीम को अपने अनुभवी खिलाड़ी की उतनी कमी नहीं खली और मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
शॉन पोलक ने कहा कि पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर में कोई भी विस्फोटक बल्लेबाज नहीं है। हालाँकि, उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को फॉर्म को लेकर चिंता नहीं जताई। क्रिकबज पर पोलक ने कहा,
पीबीकेएस को निश्चित रूप से शिखर धवन की वापसी की जरूरत है क्योंकि उन्हें टॉप ऑर्डर में कुछ समस्याएं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनके पास टॉप पर आक्रामकता या गेम प्लान है। सैम करन और सिकंदर रजा ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जितेश शर्मा और शाहरुख खान भी ठीक हैं।
पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन अभी तक एकमात्र निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने चार मैचों में 116.50 की बेहतरीन औसत से 233 रन बनाये हैं और दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली। वहीं पंजाब के अन्य बल्लेबाजों ने पांच मैचों के बाद अभी तक व्यक्तिगत रूप से कुल 100 रन भी नहीं बनाये हैं, जो दर्शाता है कि टीम की बल्लेबाजी किस तरह की रही है।
अर्शदीप सिंह उतना अच्छा नहीं कर पाए हैं - शॉन पोलक
शॉन पोलक ने पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के मुताबिक यह गेंदबाज उस तरह का प्रभाव नहीं डाल पाया है, जैसा उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड के दौरान डाला था। उन्होंने कहा,
अर्शदीप सिंह थोड़े ऑफ-कलर रहे हैं। वह उतना अच्छा नहीं रहे जितना हमने उन्हें देखा है। मैं इस बात से थोड़ा हैरान था कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब उन्होंने जब इतना अच्छा किया, तो मैं उसी स्टैंडर्ड की उम्मीद कर रहा था।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने मौजूदा सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 8.29 की इकॉनमी से आठ विकेट चटकाए हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।