IPL 2023 - स्ट्राइक रेट को लेकर शिखर धवन और हर्षा भोगले के बीच हुई बहस

Nitesh
शिखर धवन ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
शिखर धवन ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में 99 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली। वो अपनी इस पारी से टीम को मैच तो नहीं जिता पाए लेकिन उनकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। प्रजेंटेशन समारोह के दौरान उन्होंने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को उनके पुराने ट्वीट के बारे में याद दिलाया जिसमें उन्होंने धवन के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे।

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 143/9 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 145/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

पंजाब किंग्स की तरफ से केवल शिखर धवन ही बेहतर प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने सिर्फ 66 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। यही वजह रही कि हार के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शिखर धवन और हर्षा भोगले के बीच स्ट्राइक रेट को लेकर हुई बातचीत

उन्होंने प्रजेंटेशन समारोह के दौरान हर्षा भोगले से बातचीत में कहा "मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं वहां तक पहुंचुंगा लेकिन मैंने परिस्थितियों के हिसाब से खेला। उम्मीद है कि आप मेरी स्ट्राइक रेट से खुश होंगे, क्योंकि आपने पहले इसको लेकर ट्वीट किया था।"

वहीं हर्षा भोगले ने भी इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा "मैं आपके स्ट्राइक रेट से काफी खुश हूं लेकिन वो एक अलग मुकाबला था और अलग परिस्थितियां थीं। मुझे खुशी है कि हम ये बातचीत कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि हर्षा भोगले ने 5 अप्रैल को शिखर धवन की पारी को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था "शिखर धवन की पारी से सवाल उठेंगे कि क्या आपको इन परिस्थितियों में एंकर बैटर की जरूरत है। आखिर में आप अपनी स्ट्राइक रेट को बढ़ा सकते थे।"

Shikhar Dhawan's innings will raise, should raise, the question of whether you can have an anchor batter, especially in these conditions. You can appear to have increased your strike rate by the end, but the 30 balls at run-a-ball can hurt.

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment