शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी और ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
शिखर धवन ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया
शिखर धवन ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करने और टीम को ट्रॉफी जिताने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धवन ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनका ये काम रहेगा कि वो टीम का माहौल काफी शानदार बनाकर रखें और एक अच्छा बॉन्ड साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर करें।

दरअसल पंजाब किंग्स की अगर बात करें वो आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में शामिल है जिसने अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है। पिछले चार सीजन से पंजाब किंग्स छठे स्थान पर रही है और इस बार नए कप्तान शिखर धवन के साथ टीम की निगाहें ट्रॉफी जीतने पर होंगी। पिछले साल मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया और अब कप्तानी की जिम्मेदारी दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को दी गई है।

एक कप्तान के तौर पर मैं टीम का माहौल काफी शानदार रखूंगा - शिखर धवन

वहीं धवन भी नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने आज तक पर बातचीत के दौरान कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहा हूं और एक कप्तान के तौर पर मैं बिल्कुल ये चाहूंगा कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करे और इस बार ट्रॉफी अपने नाम करे। हमारी टीम ने अभी तक आईपीएल का एक भी टाइटल नहीं जीता है लेकिन इस बार हमारे पास बेहतरीन मौका है। उसके लिए जो माहौल बनाना है और जो तैयारी करनी है वो मैं सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर करुंगा। मैं चाहता हूं कि टीम ज्यादा से ज्यादा एन्जॉय करे।"

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम केवल दो ही बार आईपीएल इतिहास में अंतिम चार में पहुंची है। आईपीएल के पहले सीजन में टीम को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था तो आईपीएल 2014 में टीम उप विजेता रही थी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment