IPL 2023 - शिखर धवन ने पंजाब किंग्स को मिली जबरदस्त जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

 शिखर धवन (Photo Credit - IPLT20)
शिखर धवन (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स टीम को मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी कर उनकी मैच में वापसी करवाई, उससे वो काफी प्रभावित हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के शतकीय पारी की भी काफी तारीफ की।

पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 65 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम विस्फोटक शुरूआत के बावजूद 136 रन तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे भी बंद हो गए हैं। वहीं पंजाब ने अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

प्रभसिमरन सिंह की वजह से हम बड़े टोटल तक पहुंच पाए - शिखर धवन

मैच के बाद शिखर धवन ने पंजाब किंग्स को मिली इस बेहतरीन जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जिस तरह से गेंदबाजों ने मैच में हमारी वापसी कराई वो काफी शानदार था। सारा क्रेडिट हमारे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को जाता है। प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन पारी खेली। चौथे ओवर से गेंद टर्न हो रहा था और इस तरह की पारी खेलना काफी बड़ी बात है। उस पारी की वजह से ही हम अच्छे स्कोर तक पहुंच पाए। गेंदबाजी में मैंने हरप्रीत से स्लो और विकेट को टार्गेट करने के लिए कहा और उसने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट कर काफी शानदार काम किया। युवा खिलाड़ी जिस तरह से मैच्योर हो रहे हैं वो काफी शानदार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now