पंजाब किंग्स (PBKS) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके लिए टीम की बल्लेबाजी जिम्मेदार रही। बल्लेबाज उतने रन नहीं बना पाए जिससे मैच को जीता जा सके। वहीं मैच के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि जब आप इतने ज्यादा डॉट बॉल खेलेंगे तो फिर मुकाबला कैसे जीतेंगे।
मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।हालांकि एक समय मैच फंस चुका था लेकिन राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिला दी।
हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है - शिखर धवन
पंजाब किंग्स को अपने ही होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से उनको ये हार ज्यादा चुभ रही होगी। कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी खुश नहीं है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मैं इस बात से सहमत हूं कि हमने बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं लगाए। अगर आप डॉट गेंदों की संख्या को देखें तो हमने 56 डॉट गेंदें खेली और जब आप इतनी ज्यादा डॉट गेंदें खेल लेते हैं तो फिर मुकाबला हार जाते हैं। इसलिए हमें इस चीज पर काम करने की जरूरत है। जब भी टीम जल्दी विकेट गंवा देती है बैकफुट पर चली जाती है लेकिन हमें इस कमी को दूर करना होगा। हमारी बैटिंग यूनिट को ज्यादा रन बनाने होंगे ताकि गेंदबाजों को फाइट करने का मौका मिल सके।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की चार मैचों में ये दूसरी हार है। उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे लेकिन इसके बाद दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा और इन दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजी काफी खराब रही।