दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बोल्ड फैसला लेते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम से बाहर कर दिया। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में अब तक फ्लॉप रहे हैं। 23 साल के पृथ्वी शॉ ने अब तक 6 मैचों में 47 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल को पृथ्वी शॉ के बाहर होने पर हैरानी नहीं हैं। उन्होंने शॉ की खराब फिटनेस को जमकर कोसा है। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के फॉर्म में लौटने का लगातार समर्थन किया। वहीं डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ का समर्थन करते हुए कहा, 'देखिए हम जानते हैं कि पृथ्वी शॉ कितने शानदार खिलाड़ी हैं। वो टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह बात हम जानते हैं। वो काफी भूखे और एकाग्र हैं। मुझे कोई शक नहीं कि वो दमदार वापसी करेंगे।'
साइमन डूल ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि पृथ्वी शॉ को खराब फिटनेस और रन नहीं बनाने की कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने अपनी बात को पिछले सप्ताह के मैच से जोड़कर बताया जहां शॉ ने वॉर्नर को सिंगल लेने से रोक दिया था। डूल ने कहा कि जब दिल्ली कैपिटल्स फील्डिंग कर रही थी तब पृथ्वी शॉ पूरे समय डगआउट में बैठे थे और फिर बल्लेबाजी के समय वो पिच के बीच दौड़ने में आलसी थे।
साइमन डुल ने कहा, 'आप एक ही राह पर नहीं चल सकते हैं। अगर चीजें काम नहीं कर रही है तो आपको राह बदलनी होगी और समझना होगा कि आप अपने खेल में कहां हैं। इस समय यह पर्याप्त नहीं है। वॉर्नर के साथ बेंगलुरु मे ऐसी स्थिति देखने को मिली। जब दिल्ली फील्डिंग कर रही थी तो शॉ पूरे समय बेंच पर बैठे थे और जब बल्लेबाजी आई तो आप आलसी बन गए थे। मैच में यह छोटी चीजें मायने रखती हैं और यह आपको डराती हैं। पृथ्वी शॉ का यह खराब सीजन है और मुझे नहीं लगता कि वो फिट हैं। उन्होंने अपने खेल में कोई सुधार भी नहीं किया। वो इसकी कीमत अदा कर रहे हैं।'