IPL 2023 - विराट कोहली खुद के रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थे...न्यूजीलैंड के दिग्गज ने स्ट्राइक रेट पर उठाए सवाल

Nitesh
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह की पारी खेली उससे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल खुश नहीं हैं। उन्होंने कमेंट्री के दौरान विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए और कहा कि कोहली अपने रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थे और ये एप्रोच सही नहीं है।

Ad

विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि साइमन डूल का मानना है कि 42 से 50 रन तक पहुंचने के लिए विराट कोहली ने 10 गेंद खेल ली और इससे पता चलता है कि वो अपने अर्धशतक के लिए खेल रहे थे।

विराट कोहली अपने माइलस्टोन को लेकर चिंतित थे - साइमन डूल

उन्होंने कमेंट्री के दौरान कोहली के इस एप्रोच पर सवाल उठाया। साइमन ने कहा "कोहली ने एक ट्रेन की तरह शुरूआत की थी। वो लगातार शॉट्स लगा रहे थे। हालांकि इसके बाद 42 से 50 रनों तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंद खेल ली। वो अपने माइलस्टोन को लेकर चिंतित थे। मुझे नहीं लगता है कि मैच में इस तरह का एप्रोच होना चाहिए। जब आपके पास विकेट हों तो फिर लगातार आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए।"

आपको बता दें कि इससे पहले साइमन डूल ने पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान बाबर आजम के लिए भी यही प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक मैच में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे और कहा था कि बाबर केवल अपने खुद के रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थी। इसी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें कि आरसीबी को इस मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। टीम की गेंदबाजी एक बार फिर कमजोर साबित हुई।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications