आईपीएल (IPL 2023) में मंगलवार को अंक तालिका में निचले क्रम में मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला होगा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुम्बई इंडियंस (MI) के बीच मैच होना है। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। हैदराबाद और मुम्बई दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटी हैं। अपने पिछले मैच में मुम्बई और हैदराबाद दोनों ने ही केकेआर को पराजित किया था। अब इन दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है। हैदराबाद और मुम्बई दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी।
हैरी ब्रूक ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ जबरदस्त शतक जमाया था। वह धाकड़ फॉर्म में हैं। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्करम भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। मुम्बई के लिए ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Sunrisers Hyderabad
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (कीपर), उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।
Mumbai Indians
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला, एन वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, राइली मेरेडिथ।
पिच और मौसम की जानकारी
हैदराबाद के मौसम में गर्मी रहेगी लेकिन पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद होगी। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 200 रन बनाने के बारे में सोचना होगा। बारिश की संभावना नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा पर मैच का सीधा प्रसारण होगा।