आईपीएल (IPL) में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के लिए इस सीजन कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। दो बार हार के बाद एक बार फिर से यह टीम जीत की तलाश में होगी। दूसरी ओर पंजाब के लिए यह सीजन अब तक धाकड़ रहा है। पंजाब ने सबसे पहले केकेआर को हराया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को भी पराजित कर दिया था।
हैदराबाद के लिए इस सीजन बैटिंग और बॉलिंग दोनों बड़ी समस्या रहे हैं। इन क्षेत्रों में सुधार के साथ बेहतर रणनीति से पंजाब की टीम को हराया जा सकता है। पंजाब के लिए शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं। प्रभसिमरन ने भी पिछले मुकाबले में धमाका किया था। ऐसे में यहाँ पंजाब की टीम का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। पंजाब किंग्स अपना मूमेंटम बरकरार रखते हुए हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।
संभावित एकादश
Sunrisers Hyderabad
अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, वॉशिगंटन सुंदर, अब्दुल समद, आदिल राशिद, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
Punjab Kings
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
हैदराबाद की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है। बाद में खेलने वाली टीम को थोड़ी परेशानी हो सकती है। मौसम साफ़ रहेगा और एक पूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस का समय 7 बजे है। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।