हैदराबाद और आरसीबी के बीच आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम तो इस लीग से बाहर हो गई है लेकिन आरसीबी के लिए मुकाबला काफी अहम माना जा सकता है। आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। मुम्बई को नीचे धकेल चौथे स्थान पर आने का मौका आरसीबी के पास रहेगा।
आरसीबी के टॉप क्रम में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी जैसे बड़े नाम हैं और उनकी फॉर्म भी गजब रही है। घरेलू मैदान का लाभ हैदराबाद के पास रहेगा लेकिन पलड़ा भारी आरसीबी का ही रहेगा। यह देखना होगा कि इस अहम मैच में आरसीबी किस रणनीति के तहत मैदान पर उतरती है। इस मैच के दो अंक काफी अहम रहेंगे। हालांकि हैदराबाद के पास भी मार्करम अब्दुल समद और अन्य कुछ खिलाड़ी हैं लेकिन बैटिंग में वह धार दिखाई नहीं दी है। देखना होगा कि इस मैच में हैदराबाद की बैटिंग कैसी रहेगी। कहीं ऐसा न हो कि आरसीबी को हराकर हैदराबाद उनका काम खराब कर दे।
संभावित एकादश
Sunrisers Hyderabad
अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, एडम मार्करम, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, सनवीर सिंह, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।
RCB
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, करन शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
पिच और मौसम की जानकारी
इस मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने वाली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलते हुए 180 से 190 का स्कोर करने के बारे में सोचना होगा। मौसम को लेकर समस्या नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप्लिकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।