नए नामों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार के डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। भुवनेश्वर कुमार की टीम घरेलू मैदान पर रॉयल्स को हराते हुए जीत के साथ लीग में अपना खाता खोलने का प्रयास करेगी। पिछले साल रनरअप रही राजस्थान रॉयल्स का प्रयास भी कुछ उसी तरह का रहेगा। दोनों ही टीमों के धाकड़ खिलाड़ियों को देखा जाए, तो माना जा सकता है कि एक बड़ा मुकाबला होगा।
राजस्थान रॉयल्स के पास संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे बड़े बल्लेबाज हैं। वहीँ हैदराबाद में मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी के कन्धों पर यह जिम्मा होगा। गेंदबाजी में हैदराबाद की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे। राजस्थान में यही काम ट्रेंट बोल्ट करेंगे। इस तरह कहा जा सकता है कि राजस्थान और हैदराबाद दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
संभावित एकादश
Sunrisers Hyderabad
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद, उमरान मलिक और टी नटराजन।
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।
पिच और मौसम की जानकारी
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों के लिए मदद देखी जा सकती है। हालांकि स्पिनरों की भी बड़ी भूमिका रहने वाली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 तक का स्कोर करने की आवश्यकता रहेगी। टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया जा सकता है। मौसम साफ़ रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।