IPL 2023 : केकेआर और आरसीबी की प्रतिद्वंदिता ने लीग को बड़ा बनाया है, सुनील गावस्कर की बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं

2008 में जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई तब पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR) खेला गया था। उस मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाजी देखने को मिली, उसने लीग को नया आयाम दिया। केकेआर के ब्रेंडन मैकलम ने 158 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और आरसीबी को 140 रनों के अंतर से हार मिली थी। इस लीग के अब तक के इतिहस में आरसीबी और केकेआर के बीच कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसने दर्शकों को इन दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता को देखने पर मजबूर किया है। वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि इन दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता ने IPL को बड़ा बनाने का काम किया है।

आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें केकेआर ने बाजी मारी और आरसीबी के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को मजबूत किया। हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चैंपियंस लीग टी20 को मिलकर 32 मुकाबलों में 18 बार केकेआर ने जीत का स्वाद चखा है, जबकि 14 बार आरसीबी को जीत मिली है।

सुनील गावस्कर ने कहा कि केकेआर और आरसीबी की प्रतिद्वंदिता ने आईपीएल को एक नई ऊंचाई दी है और लीग को दुनिया में सबसे बड़ा बनने में मदद की है।

सुनील गावस्कर ने आईपीएल को बड़ा बनाने के लिए केकेआर और आरसीबी की प्रतिद्वंदिता को दिया श्रेय

स्टार स्पोर्ट्स पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता सुनील गावस्कर ने कहा,

केकेआर और आरसीबी की प्रतिद्वंदिता ने आईपीएल को एक नई ऊंचाई दी है, इन दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता से जुड़ी कहानियों ने फैनडम को चरम पर पहुंचा दिया और यही कारण था कि आईपीएल समय के साथ दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के रूप में उभरा।

आपको बता दें कि 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये, जवाब में बैंगलोर अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Quick Links