IPL 2023 का 47वां मुकाबला आज सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच हैदराबाद में खेला जाना है। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। राणा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह अच्छा विकेट लग रहा है, उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर बनाएंगे और फिर उन्हें रोकेंगे। हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बस हमें मैच दर मैच लेना होगा। कुछ चोट की समस्याएं रहीं, लेकिन अब सब वापस आ गए हैं। इम्पैक्ट रूल के कारण हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं, हमें 10-15 अतिरिक्त रन बनाने की जरूरत है। केकेआर ने दो बदलाव किये हैं। डेविड वीजे की जगह जेसन रॉय और एन जगदीशन की जगह वैभव अरोड़ा आये हैं।
वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते, हम बोर्ड पर स्कोर के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। हमें लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना शुरू करने की जरूरत है और आज की रात सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है। बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है, गेंदबाजी शानदार रही है, लेकिन हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया है। कार्तिक त्यागी की टीम में वापसी के साथ हमारे 16 में कुछ बदलाव हुए हैं। वह कुछ समय के लिए चोटिल थे।
IPL 2023 के 47वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइज़र्स हैदराबाद : एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन