हैदराबाद में खेले गए IPL 2023 के 14वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 143/9 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 145/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने फैसले को सही साबित किया। ओपनर प्रभसिमरण सिंह को पारी की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। अपने डेब्यू मुकाबला खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट भी सिर्फ 1 रन ही बना पाए। जितेश शर्मा को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया लेकिन वह भी फ्लॉप रहे और 4 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान शिखर धवन एक छोर पर जमे हुए थे और उन्होंने सैम करन के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया। करन 15 गेंदों में 22 रन बनाकर 63 के स्कोर पर आउट हुए। सिकंदर रजा 5 और शाहरुख़ खान 4 रन बनाकर चलते बने। गिरते विकेटों के बीच धवन ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और पहले अपना अर्धशतक पूरा किया फिर आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन 99 रनों की एक बेहतरीन नाबाद पारी खेली। उन्होंने मोहित राठी के साथ मिलकर 55 रनों की अविजित साझेदारी की और आईपीएल इतिहास में आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इस तरह पंजाब ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से मयंक मारकंडे ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद को 27 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनिंग करने आये हैरी ब्रूक का बल्ला खामोश रहा और वह 14 गेंदों में 13 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। मयंक अग्रवाल भी 21 रन बनाकर 45 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से राहुल त्रिपाठी ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए अविजित 100 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। त्रिपाठी ने 48 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये। वहीं मार्करम ने भी नाबाद 37 रनों की पारी खेली।