IPL 2023 : पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी, सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में दो खिलाड़ियों का डेब्यू 

टॉस के दौरान शिखर धवन और एडेन मार्करम
टॉस के दौरान शिखर धवन और एडेन मार्करम

IPL 2023 का आज का दूसरा मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला जाना है। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी दिख रही है। माहौल काफी शांत है, उम्मीद है कि हम एक जीत मिले। टीम में आज कुछ बदलाव हैं और हेनरिक क्लासेन और मयंक मारकंडे को मौका मिला है।

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। हमारे पास टीम का अच्छा माहौल है। हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। धवन ने जानकारी दी कि पिछले मैच में चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होने वाले भानुका राजपक्षे की जगह मैथ्यू शॉर्ट आये हैं।

IPL 2023 के 14वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

सनराइज़र्स हैदराबाद : एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now