IPL 2023 : मुंबई इंडियंस की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, योजना का किया खुलासा 

सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान फॉर्म में वापसी की
सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान फॉर्म में वापसी की

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 22वें मैच में वानखेड़े स्‍टेडियम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 14 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी। केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 185/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई ने 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की जीत की योजना का खुलासा किया। सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हमारी डगआउट में बात हुई थी कि पिछले मैच की लय को बरकरार रखना है और लड़कों ने ऐसा करके दिखाया। मैं मैच का अंत करना पसंद करता, लेकिन टीम ने जिस तरह खेला, उससे काफी खुश हूं।'

सूर्या ने बताया कि दोपहर के समय विकेट थोड़ा सूखा लग रहा था और उनकी टीम ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्‍होंने अपने फॉर्म में लौटने के बारे में भी बातचीत की। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान ने कहा, 'दोपहर में विकेट सूखा नजर आ रहा था। मगर जिस तरह हमारे बल्‍लेबाजों ने खेला, उन्‍होंने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वानखेड़े पर दिन के मुकाबलों में 160 या 170 का स्‍कोर अच्‍छा होता है, लेकिन इशान किशन ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। मैंने पहले छह-सात गेंदें क्रीज पर जमने के लिए ली और सोचा कि अगर एक बार सेट हो गया तो फिर रन बना सकता हूं। हम जानते हैं कि अगर टॉप ऑर्डर ने अच्‍छी शुरुआत‍ दिलाई तो निचले क्रम में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं।'

सूर्यकुमार यादव ने अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने हाई स्‍कोरिंग मैच में किफायती गेंदबाजी स्‍पेल डाला। चावला ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। सूर्या ने कहा, 'पीयूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाजी स्‍पेल डाला। उन्‍होंने दबाव की स्थिति में अपने हाथ उठाए और शानदार गेंदबाजी की।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस की यह 4 मैचों में दूसरी जीत रही। मुंबई इंडियंस की टीम 4 अंकों के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर है।

Quick Links