इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आज 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन (SRH vs MI) के बीच होगा। दोनों टीमें हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच के लिए MI का पूरा स्क्वाड 17 अप्रैल को ही हैदराबाद पहुंच गया था। इस बीच टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने घर पर एक खास दावत का आयोजन किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई में टीम के सभी लोगों ने शिरकत की। डिनर के बाद की कुछ तस्वीरें तिलक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।तिलक वर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन समेत टीम के बाकी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी तिलक वर्मा के परिवार के साथ पोज़ देते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों का साझा करते हुए तिलक ने कैप्शन में लिखा,डिनर पर मेरी एमआई पल्टन परिवार की मेजबानी करने का सम्मान। एक अद्भुत रात जिसे मैं और मेरा परिवार कभी नहीं भूलेगा। आने के लिए धन्यवाद।Tilak Varma@TilakV9Honoured to host my @mipaltan family at my home for dinner. A wonderful night that my family and I won’t forget. Thank you for coming 263813251Honoured to host my @mipaltan family at my home for dinner. A wonderful night that my family and I won’t forget. Thank you for coming ☺️💙 https://t.co/LaBilbnrFSगौरतलब है कि विस्फोटक बल्लेबाज तिलक आज पहली बार अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल का मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस के साथ-साथ तिलक खुद भी काफी उत्साहित हैं। IPL 2023 में शानदार लय में हैं तिलक वर्मा20 वर्षीय तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में तिलक का बल्ला खूब चल रहा है और अभी तक मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो पहले स्थान पर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 की बेहतरीन औसत से 177 रन बनाये हैं। ये रन तिलक ने 150 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं और 84* रन उनका उच्चतम स्कोर है।