मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने साथी खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। टिम डेविड और कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के हैं और डेविड ने बताया कि वो और कैमरन ग्रीन स्कूल में एकसाथ पढ़ते थे। डेविड ने ये भी खुलासा किया कि उस वक्त कैमरन ग्रीन उनकी गेंदबाजी के खिलाफ काफी रन बनाते थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। वहीं टिम डेविड ने जबरदस्त फील्डिंग की। दोनों ही खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस को मैच जिताने में अहम योगदान रहा।
कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने बचपन की यादें साझा की
मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने एक दूसरे से बात की और अपने बचपन की यादों को साझा किया। टिम डेविड ने इस दौरान कहा,
कुछ लोगों को शायद पता ना हो लेकिन कैमरन ग्रीन और मैं वास्तव में एक ही स्कूल से पढ़े हैं। वो मुझसे कुछ साल छोटे थे। अब वो जितने लंबे हो गए हैं उतने लंबे पहले नहीं थे। वो मुझे हर जगह मारते थे। मैं उन्हें साइड ऑर्म थ्रो करता था। मैं काफी कोशिश करता था लेकिन इन्हें आउट नहीं कर पाता था। मुझे आपके ऊपर काफी गर्व है।
आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम एक गेंद शेष रहते 178 रन पर ही आउट हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। शुरुआती दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद अब मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट चुकी है और जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।