IPL 2023 के 31वें मुकाबले (MI vs PBKS) में मुंबई इंडियंस को अपने ही घरेलू मैदान में हार का मुंह देखन पड़ा। उन्हें पंजाब किंग्स ने 13 रनों से मात दी। हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी ख़राब रही थी लेकिन 215 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। हालाँकि, उनके रास्ते में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बाधा बने और अपनी टीम को मैच जिताने में सफल रहे।
मुकाबले में बाएं हाथ के गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत के नायक बने। उन्होंने सबसे पहले इशान किशन को सस्ते में निपटाया। इसके बाद खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को शिकार बनाया, जो गेंदों में 26 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में मुंबई को 16 रन बनाने थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 रन दिए और अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिलाई।
अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(अर्शदीप सिंह ने स्टंप नहीं MI के फैंस का दिल तोड़ा है)
(अर्शदीप सिंह के पास नेपोटिस्म अर्जुन तेंदुलकर से कहीं ज्यादा स्किल है)
(अर्शदीप सिंह का पल्टन्स को रिप्लाई)
(मैंने कभी लगातार दो गेंदों को बीच के स्टंप को तोड़ते हुए नहीं देखा है। सरासर सटीकता। अर्शदीप सिंह आपने मेरी दुनिया को हिला कर रख दिया है!)
(अर्शदीप सिंह को गेंद के साथ उन दो टूटे हुए स्टंप पर भी दावा करना चाहिए)
(अर्शदीप सिंह का जश्न और खुशी अनमोल और सुंदर थी जब उन्होंने पर्पल कैप पहनी।)
(अर्शदीप सिंह यॉर्कर किंग)
(अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर अविश्वसनीय था।)
(आज हमने 2 शानदार अंतिम ओवर प्रदर्शन देखे, पहले मोहित शर्मा द्वारा और फिर अर्शदीप सिंह द्वारा पूरी तरह से नरसंहार।)
(यह अर्शदीप सिंह की विकेट तोड़ने वाली गेंदबाजी थी, अच्छी गेंदबाजी की और टीम के लिए एक शानदार जीत थी!)