IPL 2023 : "अर्शदीप सिंह ने स्टंप नहीं MI के फैंस का दिल तोड़ा है" - जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की
अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की

IPL 2023 के 31वें मुकाबले (MI vs PBKS) में मुंबई इंडियंस को अपने ही घरेलू मैदान में हार का मुंह देखन पड़ा। उन्हें पंजाब किंग्स ने 13 रनों से मात दी। हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी ख़राब रही थी लेकिन 215 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। हालाँकि, उनके रास्ते में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बाधा बने और अपनी टीम को मैच जिताने में सफल रहे।

मुकाबले में बाएं हाथ के गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत के नायक बने। उन्होंने सबसे पहले इशान किशन को सस्ते में निपटाया। इसके बाद खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को शिकार बनाया, जो गेंदों में 26 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में मुंबई को 16 रन बनाने थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 रन दिए और अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिलाई।

अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी से फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Arshdeep singh ne aaj stump nhi, MI fans ka dil toda hai bhai https://t.co/awPhq6ZsXt

(अर्शदीप सिंह ने स्टंप नहीं MI के फैंस का दिल तोड़ा है)

Arshdeep Singh far more skilled than nepotism Arjun tendulkar #MIvsPBKS

(अर्शदीप सिंह के पास नेपोटिस्म अर्जुन तेंदुलकर से कहीं ज्यादा स्किल है)

What a day for cricket fan!Amazing last over by Arshdeep Singh and Mohit Sharma . Hold the nerves till the last ball. #MIvsPBKS #LSGvGT
ARSHDEEP SINGH, THE HERO.HE DEFENDED 16 RUNS IN THE FINAL OVER: 1, 0, W, W, 0, 1 in [email protected] #MIvsPBKS
Aaj Arshdeep Singh ne match jitaya, kya reward dengi aap unko. #AskStar
@mufaddal_vohra Arshdeep Singh reply to paltans 😭😭🤣🤣#PBKSvsMI https://t.co/Axq6cHinhV

(अर्शदीप सिंह का पल्टन्स को रिप्लाई)

I have never seen two consecutive deliveries BREAK the middle stump. The sheer accuracy 🔥Arshdeep Singh you've rocked my world!

(मैंने कभी लगातार दो गेंदों को बीच के स्टंप को तोड़ते हुए नहीं देखा है। सरासर सटीकता। अर्शदीप सिंह आपने मेरी दुनिया को हिला कर रख दिया है!)

Arshdeep Singh should claim those two broken stumps also, alongwith the ball ❤️❤️#DandeTodTe 😍😍#IPLinPunjabi#PunjabiCommetary https://t.co/UlqXjsm8kt

(अर्शदीप सिंह को गेंद के साथ उन दो टूटे हुए स्टंप पर भी दावा करना चाहिए)

Arshdeep Singh, you beauty!16 runs needed in the final over with Tim David and Tilak Varma in crease and Arshdeep did this in consecutive balls to win by 13 runs. Unbelievable stuff. Get ready to witness his greatness for another 10 years atleast #MIvsPBKS https://t.co/priOhGA5RG
The celebrations and happiness of Arshdeep Singh was priceless and beautiful when he wear Purple cap. https://t.co/JRfGpI9pn1

(अर्शदीप सिंह का जश्न और खुशी अनमोल और सुंदर थी जब उन्होंने पर्पल कैप पहनी।)

@DivyaKanakarajj Arshdeep Singh Yorker King 👑

(अर्शदीप सिंह यॉर्कर किंग)

What an incredible last over by Arshdeep Singh.#MIvsPBKS https://t.co/rbAZ23wE5i

(अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर अविश्वसनीय था।)

Today we saw 2 great last over Performances First by Mohit Sharma & Then absolutely carnage by Arshdeep Singh #lsgvsgt #MIvsPBKS #ipl #crickettwitter

(आज हमने 2 शानदार अंतिम ओवर प्रदर्शन देखे, पहले मोहित शर्मा द्वारा और फिर अर्शदीप सिंह द्वारा पूरी तरह से नरसंहार।)

That was a wicket breaking bowling from Arshdeep Singh, well bowled and an awesome win for the team!#PBKSvsMI #MIvsPBKS #IPL2O23

(यह अर्शदीप सिंह की विकेट तोड़ने वाली गेंदबाजी थी, अच्छी गेंदबाजी की और टीम के लिए एक शानदार जीत थी!)

Artist - Arshdeep Singh 🔥#MIvsPBKS #ArshdeepSingh https://t.co/hNDbkWGZMM

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment