आईपीएल (IPL 2023) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला जमकर बोलता है और पहले दो मैचों में उनके बल्ले से जबरदस्त पारियां देखने को मिली। आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपनी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए सीजन का दूसरा मैच खेल रहे धवन ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कि। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत में एंकर की भूमिका निभाई और प्रभसिमरण सिंह (60) का साथ देते नजर आये। हालाँकि, जब वह आउट हो गए तब धवन ने मोर्चा संभाला और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
शिखर धवन अपना शतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन 56 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को 20 ओवर में 197/4 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। उनकी पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। धवन की जबरदस्त बल्लेबाजी को देखर फैंस भी काफी प्रभावित नजर आये और ट्विटर पर काफी सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
आइये डालते हैं नजर शिखर धवन की पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(मुझे लगता है कि शिखर धवन 50 ओवर के विश्व कप में जगह पाने के हकदार हैं।)
(शिखर धवन हमेशा मेरे पसंदीदा भारतीय बल्लेबाजों में से एक रहेंगे। कोई नाटक नहीं, कोई फालतू रवैया सिर्फ अपना काम करते हैं, अपने नफरत करने वालों को चुप कराते हैं और फील्ड पर लुत्फ़ उठाते हैं)
(शिखर धवन आईपीएल के सबसे कम आंके जाने वाले बल्लेबाज हैं)
(मुझे पूरा यकीन है कि शिखर धवन का बल्ला नासा ने बनाया था, क्योंकि यह इस दुनिया से बाहर है।)
(धवन आईपीएल में परफेक्ट एंकर हैं। धीमी शुरुआत देते हैं, ज्यादातर मैचों में 30 रन बनाते हैं लेकिन जब पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और यहां तक कि गेंदबाजी भी मजबूत होती है, तो इन्हें रोकना मुश्किल होता है। बड़ी पारी की गारंटी है।)
(यह शिखर धवन रोहित शर्मा के किसी भी संस्करण से बेहतर है।)
(हम रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को वनडे विश्व कप में चाहते हैं।)