IPL 2023 : "शिखर धवन 50 ओवर के वर्ल्ड कप में जगह पाने के हकदार हैं", जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की
शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की

आईपीएल (IPL 2023) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला जमकर बोलता है और पहले दो मैचों में उनके बल्ले से जबरदस्त पारियां देखने को मिली। आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपनी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए सीजन का दूसरा मैच खेल रहे धवन ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कि। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत में एंकर की भूमिका निभाई और प्रभसिमरण सिंह (60) का साथ देते नजर आये। हालाँकि, जब वह आउट हो गए तब धवन ने मोर्चा संभाला और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

शिखर धवन अपना शतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन 56 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को 20 ओवर में 197/4 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। उनकी पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। धवन की जबरदस्त बल्लेबाजी को देखर फैंस भी काफी प्रभावित नजर आये और ट्विटर पर काफी सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

आइये डालते हैं नजर शिखर धवन की पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

I think shikhar Dhawan literally deserve a place in 50 over World Cup.

(मुझे लगता है कि शिखर धवन 50 ओवर के विश्व कप में जगह पाने के हकदार हैं।)

Shikhar Dhawan scored 86 runs off to 56 ballsA great knock by @SDhawan25 https://t.co/PDRf5gw9Qc
Shikhar dhawan will always be my one of the favorite Indian batters. No drama, no faltu attitude just does his job, silence his haters and enjoy the feild. Gem of a player❤️#RRvsPBKS

(शिखर धवन हमेशा मेरे पसंदीदा भारतीय बल्लेबाजों में से एक रहेंगे। कोई नाटक नहीं, कोई फालतू रवैया सिर्फ अपना काम करते हैं, अपने नफरत करने वालों को चुप कराते हैं और फील्ड पर लुत्फ़ उठाते हैं)

JioCinema viewership peaked at 14M tonight when Shikhar Dhawan was batting.
Shikhar Dhawan is most underrated IPL batsmen

(शिखर धवन आईपीएल के सबसे कम आंके जाने वाले बल्लेबाज हैं)

Well played! Shikhar Dhawan 😎From 29 (29) to 86* (56) 🤞#RRvsPBKS #PBKSvsRR https://t.co/e2y6SO1t1U
*Shikhar Dhawan the opener* Attitude Performance https://t.co/41MyhVRcyQ
@IPL @SDhawan25 I'm pretty sure Shikhar Dhawan's bat was made by NASA, because it's out of this world 🚀🏏🌎

(मुझे पूरा यकीन है कि शिखर धवन का बल्ला नासा ने बनाया था, क्योंकि यह इस दुनिया से बाहर है।)

Dhawan is perfect anchor in IPL. Give slow starts, 30 runs scores most games but when pitch is batting friendly and even the bowling is strong, this man is unstoppable. Big innings guaranteed.

(धवन आईपीएल में परफेक्ट एंकर हैं। धीमी शुरुआत देते हैं, ज्यादातर मैचों में 30 रन बनाते हैं लेकिन जब पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और यहां तक कि गेंदबाजी भी मजबूत होती है, तो इन्हें रोकना मुश्किल होता है। बड़ी पारी की गारंटी है।)

@mufaddal_vohra BCCI dropping Dhawan and playing Rohit still can't understand this ... Dhawan consistently playing well in all icc...
This Shikhar Dhawan is better than any version of Rohit Sharma.#RRvsPBKS

(यह शिखर धवन रोहित शर्मा के किसी भी संस्करण से बेहतर है।)

Well played Shikhar Dhawan. Captains knock. Slow start but he made up for it. @mohsinaliisb
4 seasons 4 playoffs with Dhawan sir11 seasons 2 playoffs without Dhawan sir
We want Shikhar Dhawan in odi World Cup in place of Rohit Sharma@SDhawan25 #shikhar #dhawan https://t.co/eluOnmadMo

(हम रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को वनडे विश्व कप में चाहते हैं।)

पंजाब की तरफ S Dhawan 56 बोलो पर 86* P Singh ने 34 बोलो पर 60 रन बनाये J Sharma16 गेंदों पर 27 रन बनाए और राजस्थान रॉयल की तरफ से अश्विन और चहल को एक-एक विकेट मिला जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए
What a game play Shikhar Dhawan 👏#RRvPBKS https://t.co/cpZD1iS3G2

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment