आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आज आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जा रहा है। बारिश के चलते मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ। GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli)ने शानदार बल्लेबाजी की और इस सीजन में अपना दूसरा शतक जड़ा।
फाफ डू प्लेसी और कोहली ने एक बार फिर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। डू प्लेसी 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर भी कुछ खास नहीं कर पाए। 85 के कुल योग तक आरसीबी के तीन विकेट गिर गए। हालाँकि, इस बीच कोहली ने अपनी शानदार पारी जारी रखी। पहले उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद अनुज रावत के साथ मिलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए। इस दौरान कोहली ने अपने आईपीएल करियर का सातवां शतक ठोका। अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाये जबकि रावत 23 पर नाबाद रहे। बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज हो गया है। निर्धारित 20 ओवरों के बाद आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 197 रन बनाये।
विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ शतक को लेकर ट्विटर पर आई ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं
(केवल विराट कोहली के प्रशंसकों को ही इसे लाइक करने की अनुमति है।)
(द मैन, द मिथ, द लीजेंड।)
(जब रोशनी सबसे तेज होती है, दबाव सबसे अधिक होता है, भीड़ सबसे ज्यादा होती है, सबसे अच्छा आएगा, सबसे मजबूत जीवित रहेगा, सबसे बड़ा फलेगा-फूलेगा।)
(अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के साथ होना खास है। इस आदमी का सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम।)
(विराट कोहली आज आरसीबी लेकर चल रहे हैं।)
(एक के बाद एक सदियों से पिच पर बादशाह के लिए एक सामान्य दिन,अपने कौशल का असाधारण चित्रण दिखाया।)
(शतक लगाने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे किंग कोहली।)
(किंग ने अपने आईपीएल करियर में नंबर 1 टीम के खिलाफ अब तक की सबसे महान पारी खेली है, उन्हें बिना किसी समर्थन के मैच खेलना चाहिए।)