IPL 2023 में मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) से काफी उम्मीदें थी लेकिन यह गेंदबाज अभी तक क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कुछ ऐसा ही हमें आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला, जहाँ उनकी जमकर पिटाई हुई और वह अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे। इस दौरान विपक्षी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने उनके आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए। पंजाब किंग्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 214/3 का स्कोर बना दिया।
जोफ्रा आर्चर ने मुकाबले में चार ओवर में 56 रन खर्च किये और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। ख़राब गेंदबाजी के कारण उनको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(यहाँ तक कि मैकलेनेघन और कूल्टर नाइल आर्चर से बेहतर थे)
(आर्चर को खरीदने और बोल्ट को बेचने के लिए MI को धन्यवाद देने का एक और दिन)
(इसके लिए आर्चर का दुनिया भर में हाइप था)
(अनुपलब्ध जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए इस तरह से उपलब्ध की तुलना में बेहतर है)
(क्या अर्जुन आर्चर से खराब होंगे?)
(8 करोड़ में बोल्ट की जगह आर्चर को वापस ले लेते तो)
(इतना खराब प्रदर्शन होने के बावजूद, मुंबई इंडियंस को आर्चर को इस सीजन में रिलीज नहीं करना चाहिए, हम बुमराह+आर्चर की जोड़ी को आईपीएल में देखना चाहते हैं।)
(पिछली बार यह अर्जुन तेंदुलकर थे और इस बार जोफ्रा आर्चर... पीबीकेएस बल्लेबाज हमेशा एक गेंदबाज को निशाना बनाते हैं)
(मुंबई इंडियंस को जोफ्रा आर्चर)
(प्रिय नीता अंबानी कृपया जोफ्रा आर्चर को रिलीज करें और अपनी महान पहल - सभी के लिए शिक्षा और खेल के लिए अपने 8 करोड़ दान करें।)
(लिविंगस्टोन जोफ्रा आर्चर को स्तर दिखाते हुए)
(एक आदमी जो 153 पर गेंदबाजी कर सकता है, उसने आज 60% धीमी गेंदें क्यों फेंकी? क्या उसने अपना दिमाग खो दिया था? आर्चर क्या सोच रहे थे?)