IPL 2023 : जोफ्रा आर्चर का उड़ा मजाक, पंजाब किंग्स के खिलाफ पिटाई को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हुए
जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हुए

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) से काफी उम्मीदें थी लेकिन यह गेंदबाज अभी तक क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कुछ ऐसा ही हमें आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला, जहाँ उनकी जमकर पिटाई हुई और वह अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे। इस दौरान विपक्षी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने उनके आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए। पंजाब किंग्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 214/3 का स्कोर बना दिया।

जोफ्रा आर्चर ने मुकाबले में चार ओवर में 56 रन खर्च किये और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। ख़राब गेंदबाजी के कारण उनको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

@Harshal39464679 Even Mcclenaghan and Coulter Nile were better than Archer..

(यहाँ तक कि मैकलेनेघन और कूल्टर नाइल आर्चर से बेहतर थे)

Another day of thanking mi for buying Archer and selling boult

(आर्चर को खरीदने और बोल्ट को बेचने के लिए MI को धन्यवाद देने का एक और दिन)

Yaha archer ko gully cricket jaisa pela gaya aur rishi dhawan looks like world class bowler #MI Gadhe ko ghoda bana deta hai
All the hype in the world for Archer for this 😭😭 https://t.co/5KXwB118G2

(इसके लिए आर्चर का दुनिया भर में हाइप था)

Jofra Archer Under Jofra Archer Steve Smith In RR Under Fluke Captain Rohit In MI#PBKSVsMi #ViratKohli𓃵 #gambhirvskohli https://t.co/bkD0foXDLP
An Unavailable Jofra Archer is better for MI than such an available one#ipl2023 #MIvsPBKS#MIPaltan #MIvsPBKS

(अनुपलब्ध जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए इस तरह से उपलब्ध की तुलना में बेहतर है)

Would Arjun be worse than Archer? #PBKSvMI

(क्या अर्जुन आर्चर से खराब होंगे?)

@LoyalSachinFan 😂 injury ne career danger me laya Archer ke 😐 https://t.co/jFpW0qN3XT
@Shebas_10dulkar 8 crore mai Archer ke jagah Boult ko wapas le lete toh💔...

(8 करोड़ में बोल्ट की जगह आर्चर को वापस ले लेते तो)

@RofiedAyush @JofraArcher Jofra Archer 56 in just 24 balls.
Despite having such worse performance, MI shouldn't release Archer this season,We want to see Bumrah + Archer duo in the IPL.

(इतना खराब प्रदर्शन होने के बावजूद, मुंबई इंडियंस को आर्चर को इस सीजन में रिलीज नहीं करना चाहिए, हम बुमराह+आर्चर की जोड़ी को आईपीएल में देखना चाहते हैं।)

Ambani to Archer for the coming matches #PBKSvMI https://t.co/6rcDBCvOCt
@RVCJ_FB Last time it was Arjun Tendulkar and this time its Jofra Archer...PBKS Batsmen always target one bowler

(पिछली बार यह अर्जुन तेंदुलकर थे और इस बार जोफ्रा आर्चर... पीबीकेएस बल्लेबाज हमेशा एक गेंदबाज को निशाना बनाते हैं)

Jofra Archer last over:6,6,6,1,1,5WD,2 https://t.co/vTPFxofI8J
Jofra Archer to Mumbai Indians:#MIvsPBKS #MI #PBKS #PBKSvsMI https://t.co/Mgi3rrrvlG

(मुंबई इंडियंस को जोफ्रा आर्चर)

Dear Neeta Ambani please release Jofra Archer and donate his 8 crores to your great initiative - Education and Sports for all. #JofraArcher #PBKSvsMI #MIvsPBKS https://t.co/kE9hDp1QFr

(प्रिय नीता अंबानी कृपया जोफ्रा आर्चर को रिलीज करें और अपनी महान पहल - सभी के लिए शिक्षा और खेल के लिए अपने 8 करोड़ दान करें।)

Livingston showing levels to Jofra Archer!! 🔥#PBKSvsMI https://t.co/BAT1HBAfnY

(लिविंगस्टोन जोफ्रा आर्चर को स्तर दिखाते हुए)

Me to Jofra Archer. https://t.co/6rNMUTenvG
Why a guy who can bowl at 153, bowled 60% slower balls today? Was he lost his mind? What was Archer thinking?Archer's 27 run over costed us 20 runs extra, otherwise PBKS could not reach 200.

(एक आदमी जो 153 पर गेंदबाजी कर सकता है, उसने आज 60% धीमी गेंदें क्यों फेंकी? क्या उसने अपना दिमाग खो दिया था? आर्चर क्या सोच रहे थे?)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment