IPL 2023 - अगर नितीश राणा ने विकेट ले लिया होता तो फिर वो मास्टर स्ट्रोक साबित होता...पहले ओवर में गेंदबाजी को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
 नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर (Photo Credit - IPLT20 )
नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर (Photo Credit - IPLT20 )

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में केकेआर (KKR) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) के पहला ओवर डालने को लेकर टीम के दिग्गज बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नितीश राणा के इस ओवर में 26 रन बन गए लेकिन वेंकटेश अय्यर ने अपने कप्तान के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अगर नितीश राणा ने इस ओवर में विकेट चटका दिया होता तो फिर ये फैसला एक मास्टर स्ट्रोक साबित होता।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के सामने केकेआर की टीम जब टार्गेट को डिफेंड करने उतरी तो कप्तान नितीश राणा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया। वो पहले ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आ गए लेकिन उनका ये दांव पूरी तरह से उल्टा पड़ गया। यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू किया और पहले ही ओवर में 26 रन बना दिए। उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के और 3 चौके जड़े। यहीं से राजस्थान रॉयल्स टीम को एक मोमेंटम मिल गया और उन्होंने 150 रनों के टार्गेट को सिर्फ 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और एक बड़ी जीत हासिल की।

लेफ्ट हैंडर के सामने ऑफ स्पिनर का विकल्प अच्छा था - वेंकटेश अय्यर

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वेंकटेश अय्यर से सवाल पूछा गया कि नितीश राणा ने पहले ओवर में गेंदबाजी क्यों की, जबकि टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज मौजूद थे।

इसके जवाब में उन्होंने कहा "हम सबको पता है कि गेंद के साथ नितीश राणा क्या कर सकते हैं। अपने करियर में वो कई बार अहम विकेट चटका चुके हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर था और उसके सामने ऑफ स्पिनर का विकल्प बुरा नहीं था। दुर्भाग्य से ये फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया। अगर वो विकेट चटका देते तो फिर ये मास्टर स्ट्रोक साबित होता। ऐसी चीजें मैदान में होती रहती हैं।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now