IPL 2023 : विराट कोहली ने कैचों के मामले में हासिल किया खास आंकड़ा, चुनिंदा फील्डर्स के क्लब में हुए शामिल 

विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (इमेज - पीटीआई)
विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (इमेज - पीटीआई)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में 100 कैच पूरे कर लिए।

कोहली ने डेविड विली की गेंद पर देवदत्त पडीक्कल का कैच लपककर यह उपलब्धि हासिल की, जो 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं बाद में उन्होंने यशस्वी जायसवाल का भी कैच लिया और उनकी पारी पर भी विराम लगाया।

विराट कोहली ने आईपीएल में पूरे किये 100 कैच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लिए गए इन दो कैचों के साथ अब विराट कोहली ने आईपीएल में खेले गए अपने 230 मैचों में कुल 101 कैच पकड़ लिए हैं। इस नए रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने 205 मैचों में 109 कैच लपके थे। वहीं दूसरे स्थान पर किरोन पोलार्ड हैं। पोलार्ड ने 189 मैचों में 103 कैच पकड़े हैं।

रविवार को आरसीबी ने एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी में जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को एलबीडब्लू आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। हालांकि, फाफ डू प्लेसी ने 39 गेंदों में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसके जरिए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना दिए।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने चौथी गेंद पर ही जोस बटलर को बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। हालांकि, उसके बाद कुछ अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन आखिरी में आरसीबी ने 7 रन से बाजी मार ली।

Quick Links