पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मिली जीत को लेकर टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरसीबी की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में ज्यादा ऊपर नहीं है और विराट कोहली से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंक तालिका से टीम की काबिलियत का पता नहीं चलता है।
मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 174/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रन बनाकर सिमट गई। मैच की खास बात ये रही कि विराट कोहली ने इस मुकाबले में कप्तानी की। फाफ डू प्लेसी इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले और उनकी जगह कप्तानी कोहली ने की और जीत भी दिलाई।
प्वॉइंट्स टेबल से टीम की काबिलियत का पता नहीं चलता है - विराट कोहली
मैच के बाद विराट कोहली ने आरसीबी को मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमारी रणनीति ये थी कि हम 190 का स्कोर बनाएं। हमने गेंदबाजों से कहा कि रन पर्याप्त हैं। जब उनके छह-सात विकेट गिर गए तब हमने मैच को जल्दी खत्म करने का सोचा, क्योंकि हम इसे आखिर तक नहीं ले जाना चाहते थे। प्वॉइंट्स टेबल से ये पता नहीं चलता है कि आपकी टीम कैसी है। 13-14 मुकाबले खेलने होते हैं और तब तक हमें जो करने की जरूरत है हम वो करने की कोशिश करेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो प्वॉइंट्स टेबल में टीम इस वक्त पांचवें पायदान पर है। आरसीबी ने अभी तक कुल मिलाकर छह मैच खेले हैं जिसमें से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।