रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम की मुश्किलें यहीं पर कम नहीं हुईं। मैच के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई। उनके ऊपर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया। आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए विराट कोहली के खिलाफ ये कार्रवाई की गई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने धुआंधार पारी खेली। जवाब में आरसीबी ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल एक समय टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आरसीबी की टीम 218 रन तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली ने शिवम दुबे के आउट होने पर किया था आक्रामक सेलिब्रेशन
इससे पहले विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद काफी आक्रामक तरीके से सेलिब्रेशन किया था। दुबे ने सिर्फ 27 गेंद पर 52 रन बनाए थे। जैसे ही वेन पर्नेल की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उनका कैच पकड़ा, विराट कोहली ने काफी आक्रामक तरीके से सेलिब्रेशन किया और इसी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली और इसी वजह से आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आईपीएल की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई।
आपको बता दें कि कोहली बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए थे। वो एक ही चौका लगा पाए थे।