रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इस सीजन विराट कोहली (Virat Kohli) काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई मैचों में टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई है। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली (Virat Kohli) की इस बल्लेबाजी से काफी खुश हैं। उन्होंने आरसीबी की शानदार शुरूआत के लिए कोहली को ही क्रेडिट दिया है और कहा है कि ये आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है।
विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और इन चार में से तीन मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 44 गेंद पर 61 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्होंने लगभग हर एक मुकाबले में टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई है।
आरसीबी विराट कोहली की वजह से ही बड़ा स्कोर बना पा रही है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली जिस तरह से स्टार्ट दे रहे हैं, उसी वजह से आरसीबी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहती है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "विराट कोहली पारी की शुरूआत में आरसीबी को तेज शुरूआत देते हैं। जिस तरह की शुरूआत आरसीबी को मिल रही है उसके लिए विराट कोहली को काफी ज्यादा श्रेय दिया जाना चाहिए। पावरप्ले में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से ही आरसीबी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहती है। ये टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है और इस मुकाबले में भी जीत का प्रयास करेगी। टीम चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड में एक और मुकाबले को अपने नाम किया जाए।