आईपीएल (IPL) को हर साल श्रोताओं के लिए पहले से ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजक इसमें कोई कसर नहीं छोड़ते और हर साल कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इस बार भी आयोजकों ने हर क्षेत्र के लोगों के लिए मैच को आसान बनाने के लिए इसमें अनेक क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ा है। इन सारी भाषाओं में भोजपुरी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, जिसने आईपीएल के मैचों में अलग ही तड़का लगा रखा है। भोजपुरी कमेंट्री के तमाम वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा साझा किये जा रहे हैं। हाल ही में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भोजपुरी में अपनी बैटिंग की हाइलाइट्स देख कर लोटपोट हो रहे हैं।'लपेट लिहिस, धमाका हुई गवा और मुंह फोड़बा का' जैसे शब्दों को सुन लोटपोट हुए कोहलीविराट कोहली ने जब मैच की कमेंट्री सुननी शुरु की तो वो भी इसके कायल हो गए। लपेट लिहिस, धमाका हुई गवा और मुंह फोड़बा का, जैसे शब्दों को सुनने के बाद वो हसंते-हसंते लोटपोट हो गए, और उन्होंने इसका भरपूर आनंद लिया। कोहली ने इस दौरान यह भी कहा कि अगर आप इस भाषा को समझेंगे तो इसे सुनने में बहुत मजा आएगा।🇵 🇷 𝐀𝐒𝐇𝐀𝐍𝐓@Prashant1_lv1Virat Kohli enjoying Bhojpuri commentary , what will you want to say @ravikishann sir #ViratKohli11128Virat Kohli enjoying Bhojpuri commentary , what will you want to say @ravikishann sir #ViratKohli https://t.co/KXgm1PFufqबता दें कि विराट कोहली इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में दिखे हैं और उन्होंने अब तक कुछ शानदार पारियां भी खेली हैं। अब तक खेले 5 मुकाबलों में कोहली ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और 55 की औसत से 220 रन बनाये हैं।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले 15 साल से आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, मगर इस बार फिर फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम 2023 की आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी के हाथ उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी लगेगी या 15 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा बरकरार रहेगा। फिलहाल आरसीबी अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।