IPL 2023 - विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर मैच जिताने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली ने धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम को मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम को ऐसे ही शुरूआत की उम्मीद थी और चार सालों के बाद चिन्नास्वामी में आईपीएल का मैच खेलना काफी शानदार रहेगा।

बेंगलुरु में खेले गए IPL 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बना दिए। यही वजह रही कि मुंबई इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की तूफानी शुरूआत कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। फाफ डू प्लेसी ने 73 रन बनाए और कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

अपने होम ग्राउंड में इससे बेहतर जीत नहीं हो सकती थी - विराट कोहली

टीम को मिली इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,

मेरे हिसाब से ये काफी जबरदस्त जीत है। चार सालों के बाद हमने अपने होम ग्राउंड में वापसी की और इससे बेहतर गेम नहीं हो सकता था। 17 ओवर तक हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी और इसके बाद तिलक वर्मा को क्रेडिट जाता है जिन्होंने इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी की। हम इस टार्गेट को जल्द से जल्द हासिल करना चाहते थे, ताकि हमारा नेट रन रेट अच्छा रहे। हमने गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। क्राउड ने भी काफी अच्छी तरह से हमें सपोर्ट किया और पूरा स्टेडियम भरा हुआ था।

Quick Links