IPL 2023 - विराट कोहली ने आरसीबी के इस गेंदबाज की जमकर की तारीफ, 4 बार जीत चुके हैं ट्रॉफी

Nitesh
कर्ण शर्मा विकेट लेने के बाद (Photo Credit - IPLT20)
कर्ण शर्मा विकेट लेने के बाद (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद प्रमुख स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कर्ण शर्मा काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं और वो इतनी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंद डालते हैं कि नेट्स में भी उनको छक्के मारना काफी मुश्किल हो जाता है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की जीत में कर्ण शर्मा का काफी ज्यादा योगदान रहा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी इस मुकाबले में की। कर्ण शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को बोल्ड कर दिया।

आरसीबी ने कर्ण शर्मा की काफी तारीफ की

मैच के बाद विराट कोहली ने कर्ण शर्मा के गेंदबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने इस दिग्गज गेंदबाज को लेकर कहा "मेरे हिसाब से कर्ण शर्मा ने काफी बेहतरीन स्पेल डाला। बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करने के बाद उन्होंने बहादुरी से गेंदबाजी की। पिछले साल भी वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन खेल नहीं पाए थे। यहां तक कि नेट्स में भी उनके खिलाफ कोई छक्का नहीं लगा पा रहा था। इतने लंबे समय के बाद आकर खेलना और परफॉर्म करना काफी शानदार है। चिन्नास्वामी में मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ये गेंदबाजी काफी जबरदस्त है।"

आपको बता दें कि कर्ण शर्मा को सबसे पहले 2009 के आईपीएल सीजन में आरसीबी ने ही अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद वो 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा रहे और 2017 में टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का भी वो हिस्सा रहे। इसके बाद वो सीएसके की टीम में गए जहां पर उन्होंने टीम के साथ 2018 और 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जीती। इसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये की कीमत पर कर्ण शर्मा को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now