आईपीएल (IPL) 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को अपने घर में ही चेन्नई के हाथों 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मैच में बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की मुलाकात हुई। लंबे समय बाद मिले दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं अब विराट कोहली ने भी धोनी के साथ की एक तस्वीर साझा की है। विराट कोहली ने साझा की एमएस धोनी के साथ की खास तस्वीरविराट कोहली ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी से हुई अपनी मुलाकात की एक खास तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी गले मिलते दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लाल और पीले रंग के दो दिल लगाए हैं। View this post on Instagram Instagram PostIndianPremierLeague@IPLA legendary duo @imVkohli 🤝 @msdhoni #TATAIPL | #RCBvCSK177172895A legendary duo 🙌@imVkohli 🤝 @msdhoni ❤️ 💛#TATAIPL | #RCBvCSK https://t.co/5sOQDkdBLbबता दें कि विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच हमेशा से खास बॉन्डिंग रही है। कोहली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तब केवल धोनी ने ही कॉल करके उनसे बात की थी। इसलिए वह धोनी की बहुत इज्जत करते हैं। कोहली ने कई बार कहा है कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे चाहे वह खेल रहे हों या नहीं। चेन्नई ने 8 रन से जीता मैचवहीं, आरसीबी बनाम सीएसके मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) की धमाकेदार पारी के दम पर 226 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं, इस मैच विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए।