IPL 2023 से पहले बनवाये गए अपने नए टैटू को लेकर विराट कोहली ने की बात, कहा- 'अभी इसका मतलब समझाना सही नहीं होगा'

Neeraj
विराट कोहली IPL 2023 के लिए RCB से जुड़ गए हैं
विराट कोहली IPL 2023 के लिए RCB से जुड़ गए हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां चरण 31 मार्च से शुरू होगा। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से आईपीएल में आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। सीजन के शुरू होने से पहले विराट कोहली के दाएं हाथ पर एक बना एक नया टैटू देखने को मिला जो काफी चर्चा में रहा है। अब कोहली ने पहली बार इस टैटू को लेकर बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, टीम के फोटोशूट के दौरान आरसीबी बोल्ड डायरीज पर कोहली ने इस टैटू के अलावा कुछ और पर्सनल चीज़ों पर बात की। वीडियो में जब कोहली से इस टैटू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

यह नया टैटू है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है, तो अभी इसका मतलब समझना सही नहीं होगा। हालाँकि, आने वाले समय में मैं इसके बारे में जरूर बात करूँगा।
Behind the Scenes with Virat Kohli at RCB Team PhotoshootCurrent playlist, new tattoo, trump cards and more… Know more about the personal side of @imVKohli, on Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 https://t.co/nCatZhgFAQ

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टैटू को लेकर शौक किसी से छिपा नहीं है। कोहली बचपन से ही टैटू के शौकीन रहे हैं और काफी कम उम्र से ही वह अपने शरीर पर टैटू बनवाते रहे हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर हैं अब तक के सबसे महान खिलाड़ी- विराट कोहली

टीम के फोटोशूट के दौरान हुई बातचीत के दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि उनके मुताबिक क्रिकेट में अब तक के दो सबसे महान खिलाड़ी कौन हैं, तो इसके जवाब में दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,

मैंने हमेशा दो नाम लिए हैं जिन्होंने अपने समय में बल्लेबाजी में क्रांति ला दी है। एक हैं सर विव रिचर्ड्स और दूसरे हैं सचिन तेंदुलकर, जो मेरे हीरो हैं। इन दो लोगों ने अपने युग में क्रिकेट की गति को पूरी तरह से बदल दिया है और इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि वे महानतम हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment