IPL 2023: विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ Fall Dior 2023 इवेंट में आये नजर, वीडियो हुआ वायरल 

Photo Courtesy : Viralbhayani Instagram
Photo Courtesy : Viralbhayani Instagram

आईपीएल (IPL 2023) का आगाज कल से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक बार फिर से दस टीमें आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देती नजर आएँगी। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर इस मेगा टी20 लीग में आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व करेंगे। आरसीबी टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलगी। टीम वर्तमान समय में बैंगलोर में अपनी तैयारियों में व्यस्त है। हालाँकि, टीम के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली इस दौरान स्क्वाड को छोड़कर वापस मुंबई आ गए हैं।

Ad

दरअसल, कोहली Fall Dior 2023 इवेंट में शिकरत करते नजर आये हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं वो इस इवेंट में शामिल होने के लिए ही आरसीबी के कैंप को छोड़कर वापस आये हैं। बता दें कि Fall Dior 2023 का आयोजन मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में हुआ। इस इवेंट में लग्जरी ब्रांड Dior अपना नवीनतम फॉल 2023 पेश करेगा। इवेंट में सोनम कपूर, अनन्या पांडे, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट जैसी कई बड़ी हस्तियां नजर आईं।

Ad

हालाँकि, इवेंट में विराट कोहली और अनुष्का की जोड़ी ने सभी को आकर्षित किया। इस दौरान विराट सफेद टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ एक जैतून हरे रंग का ब्लेज़र पहनकर पहुंचे, जिसमें वो काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा पीले रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

विराट कोहली ने शेयर की अपनी दसवीं की मार्कशीट

मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के लिए अपनी पढ़ाई सिर्फ 12वीं तक की थी और उनका पूरा ध्यान सिर्फ इस खेल पर रहा। 30 मार्च को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट साझा की। इस मार्कशीट को शेयर करते हुए उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि दसवीं में उन्हें कौन से विषय में कितने नंबर मिले थे। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, आपके चरित्र में सबसे अधिक जोड़ती हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications