IPL 2023 : "आईपीएल खेलने मत आओ" - डेविड वॉर्नर की धीमी पारी से भड़के वीरेंदर सहवाग, कह दी बड़ी बात 

डेविड वॉर्नर अपनी धीमी पारी को लेकर आलोचनाओं का शिकार बने
डेविड वॉर्नर अपनी धीमी पारी को लेकर आलोचनाओं का शिकार बने

शनिवार को दिन में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के 11वें मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) से हुआ, जिसमें टीम को 57 रनों की हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की अर्धशतकीय पारी के अलावा अन्य कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं देखने को मिला। हालाँकि, अर्धशतक के बावजूद डेविड वॉर्नर से पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग नाखुश हैं और उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज को धीमा खेलने के लिए फटकार लगाई है।

राजस्थान रॉयल्स के द्वारा दिए गए 200 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली के लिए ओपन करने आये वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाये लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा। वॉर्नर ने 55 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 65 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.18 का ही रहा। वह 19वें ओवर में आउट हुए लेकिन उनकी पारी को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि वह अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे।

25 गेंदों में 50 रन बनाओ - वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने कहा कि डेविड वॉर्नर को बातें कहने की जरूरत है ताकि उन्हें बुरा लगे। उनके मुताबिक अगर यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता, तो टीम के पावर हिटर्स को जल्दी आने का मौका मिल जाता।

मैच के बाद क्रिकबज पर चर्चा के दौरान सहवाग ने कहा,

डेविड, यदि आप सुन रहे हैं, तो कृपया अच्छा खेलें। 25 गेंदों में 50 रन बनाए। जायसवाल से सीख लें, उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आईपीएल में आकर न खेलें। टीम के लिए बेहतर होता कि डेविड वॉर्नर 55-60 रन बनाने के बजाय 30 रन पर आउट हो जाते। रोवमैन पॉवेल और इशान पोरेल जैसे खिलाड़ी बहुत पहले आ सकते थे और शायद कुछ कर भी सकते थे। उन खिलाड़ियों के लिए ज्यादा गेंदें नहीं बची थी, और वे टीम में बिग हिटर हैं।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2023 के तीन मैचों में 158 रन बनाये हैं और वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालाँकि, उनका स्ट्राइक रेट 117 के आसपास का है, जो किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता।

Quick Links