सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने खुद को ट्रोल करने के लिए हाल ही में इंडियन फैंस के ऊपर निशाना साधा था। अब इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हैरी ब्रूक को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स पढ़ने ही नहीं चाहिए। सहवाग के मुताबिक हैरी ब्रूक का काम परफॉर्म करना है ना कि ये देखना कि उन्हें कौन, क्या कह रहा है।
हैदराबाद की टीम ने ब्रूक को ऑक्शन में 13.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था और उम्मीद लगाई थी कि वह कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे, जैसा इंग्लैंड के लिए कर रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इस सीजन वह 9 मुकाबलों में 163 रन ही बना पाए हैं। एक मुकाबले में शतक आया लेकिन बाकी के मुकाबलों में उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा। वो लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट हो गए और इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया।
हालांकि हैरी ब्रूक ने जब केकेआर के खिलाफ शतक लगाया था तब उन्होंने भारतीय फैंस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप सोशल मीडिया पर हैं और लोग आपको बकवास कहकर बुलाते हैं तो फिर आपको अपने ऊपर शक होने लगता है। कुछ दिनों पहले तक भारतीय फैंस मुझे काफी भला-बुरा कह रहे थे। मुझे खुशी है कि अब मैंने उनका मुंह बंद कर दिया है।
वीरेंदर सहवाग ने हैरी ब्रूक को दी बड़ी नसीहत
वहीं वीरेंदर सहवाग ने अब हैरी ब्रूक के इस बयान का जवाब दिया है। क्रिकबज्ज से बातचीत में सहवाग ने कहा,
ट्रोल करने वाले लोगों से आप क्यों उलझ रहे हैं। आप इस पर ध्यान क्यों दे रहे हैं कि कौन आपकी तारीफ कर रहा है और कौन बुराई कर रहा है। आपका काम है आकर कड़ी मेहनत करना, परफॉर्म करना और फिर चले जाना। अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करना चाहते हैं तो कीजिए और उसके बाद कमेंट्स मत पढ़िए। इससे निश्चित तौर पर आपका दिमाग डायवर्ट होगा। सोशल मीडिया पर केवल पोस्ट किया जाता है, कुछ देखा नहीं जाता। अगर आप परफॉर्म करेंगे तो जो लोग बुराई कर रहे हैं, वो भी तारीफ करेंगे।