IPL 2023 : आदित्य रॉय कपूर ने की नकल करते हुए शानदार कमेंट्री, कमेंटेटर्स ने कहा - "हमारी नौकरी खतरे में"  

Photo courtesy: Jio cinema twitter
Photo courtesy: Jio cinema twitter

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 2 अप्रैल को खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ सामना हुआ। इस मैच में कमेंट्री पैनल में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी नजर आए। इस दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ जब आदित्य कमेंटटर्स की नकल कर रहे थे। इसकी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।

दरअसल, आदित्य रॉय कपूर अपनी आगामी फिल्म गुमराह को प्रमोट करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्हें पूरनजीत दासगुप्ता उर्फ मंत्रा और दानिश सैत की कमेंट्री की नकल करते हुए देखा गया। इस वाकये की वीडियो जियो सिनेमा ने अपने ट्विटर पेज पर साझा की।

वीडियो की शुरुआत में मंत्रा ने आदित्य से क्रिकेट कमेंटेटर्स की नकल करने के लिए कहा। जवाब में उन्होंने मजेदार तरीके से नकल करते हुए कहा कि यह धूप वाला दिन है। आज पिच थोड़ी हरी दिख रही है। खिलाड़ी मैदान पर टहल रहे हैं और आज क्रिकेट का एक रोमांचक दिन होने वाला है।

आदित्य की कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर्स बॉक्स में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इसके बाद मंत्रा ने तुरंत ही जवाब दिया कि दोस्तों वो अभी से हमारी जॉब ले रहे हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए जियो सिनेमा ने लिखा,

आदित्य रॉय कपूर हमें दिखा रहे हैं कि यह कैसे किया जाता है और हम सब सुन रहे हैं।
#AdityaRoyKapur is showing us how it's done, and we are all listening 😍#SRHvRR | #IPLonJioCinema - LIVE and FREE across all telecom operators#TATAIPl #IPL0223 | @mantramugdh @DanishSait #HangoutWithUs https://t.co/jCJuNlWQx0

जियो सिनेमा ने जैसे ही वीडियो शेयर की, यह जमकर वायरल होने लगी और फैंस को काफी पसंद आई। वीडियो में मंत्रा ने यह भी कहा कि वो आदित्य पर गर्व महसूस करते हैं और कामना करते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म सुपरहिट हो।

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने 20 ओवरों में 203 रन बनाए वहीं उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 131 रनों पर ही रोक दिया और 72 रनों की बड़ी जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment