इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH v RR) के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने घरेलू टीम को 72 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में अपनी शानदार शुरुआत की है। वहीं, इस मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा भी अपने पति और उनकी टीम राजस्थान को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंची, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वो राजस्थान और चहल को चीयर करने के लिए स्टेडियम में आई हों। आईपीएल 2022 के दौरान भी वो लगभग राजस्थान के हर मैच में टीम को स्टेडियम में मौजूद रही थीं। इस वीडियो में साफतौर पर देखा सकता है कि धनश्री खड़े होकर तालियां बजाकर चहल और टीम का हौसला बढ़ाती दिख रही हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, मैच में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 17 रन खर्च करते हुए चार बल्लेबाजों का शिकार किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
राजस्थान रॉयल्स IPL 2023 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली बनी पहली टीम
मुकाबले में SRH के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद दमदार रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद बटलर 22 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। यहाँ से जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाते हुए अर्धशतक जड़े। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 203/5 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए, SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।